भंडरा. भंडरा प्रखंड के अकाशी पंचायत अंतर्गत नंदनी पेयजल आपूर्ति योजना पिछले दो महीने से बंद है. इसके चलते अकाशी, कुम्हारिया, अंबा टोली और खारउमाटू गांव के करीब छह हजार लोग पीने के पानी के लिए परेशान हैं. बरसात के मौसम में ग्रामीणों को कुएं का दूषित पानी पीना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत क्षेत्र के अधिकांश चापाकल खराब हैं. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग न तो जलापूर्ति चालू कर रहा है और न ही चापाकलों की मरम्मत करवा रहा है. नंदनी योजना के तहत इन गांवों में पाइपलाइन से जलापूर्ति की जाती है. लेकिन दो महीने से पेयजल आपूर्ति बाधित है क्योंकि बिजली आपूर्ति के लिए आवश्यक छह खंभों में से कई गिर चुके हैं. इसके कारण मोटर नहीं चल पा रही और जलापूर्ति ठप है. ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर बीडीओ और सीओ को आवेदन भी दिया है. बावजूद इसके अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ग्रामीणों ने जल्द से जल्द जलापूर्ति बहाल करने की मांग की है. युवक को सांप ने डंसा, गंभीर
संबंधित खबर
और खबरें