कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं

सांसद सुखदेव भगत की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय व अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक जिला परिषद कार्यालय लोहरदगा स्थित सभाकक्ष में आयोजित हुई.

By ANUJ SINGH | April 29, 2025 8:07 PM
feature

लोहरदगा. सांसद सुखदेव भगत की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय व अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक जिला परिषद कार्यालय लोहरदगा स्थित सभाकक्ष में आयोजित हुई. बैठक में पूर्व में लिये गये निर्णयों की समीक्षा करते हुए कार्यवाही शुरू की गयी. बैठक में सभी विभागों द्वारा संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा की गयी और आवश्यक निर्देश सांसद द्वारा दिये गये. बैठक में सांसद ने कहा कि योजनाओं को समयबद्ध पूर्ण करें. किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. समीक्षा बैठक के क्रम में सांसद ने एनएचआइ विभाग को निर्देश दिया कि जिले के कड़ाक में बनने वाले टोल प्लाजा के कार्य को स्थगित कर नियमानुसार कार्रवाई करें. साथ ही एनएचआइ द्वारा अधिग्रहित की गयी भूमि की मुआवजा जल्द से जल्द दिया जाये. सांसद ने कुड़ू से घाघरा तक बनने वाले रोड को भी जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया. बैठक में मामला आया की शाही घाट से मान्हेपाठ तक का सड़क निर्माणाधीन कार्य विगत दो वर्षों से बंद है. सांसद ने इसे अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया. केरार से गोताग में बन रहे रोड में अनियमितता पर सांसद ने जिला प्रशासन को टीम बनाकर अविलंब जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वह बाल्मीकि नगर को विकसित करने व उनकी भूमि बंदोबस्ती के लिए आवश्यक कार्रवाई करें. सांसद ने पेयजल व स्वच्छता विभाग को निर्देश दिया कि अरेया में बंद हर घर नल जल योजना को जल्द से जल्द चालू करें. साथ ही सेन्हा प्रखंड के बदला में भी जलापूर्ति के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश उन्होंने दिया. साथ ही सांसद श्री भगत ने हिंडाल्को के रोपवे में प्रभावित भूमि के कुछ मामलों को भी जल्द से जल्द निबटाने का निर्देश दिया. खेल विभाग को निर्देश दिया कि जिले के जलाशयों में बोट चलाने के लिए उचित एवं अग्रेत्तर कार्रवाई करें. साथ ही खरता नदी में मकर संक्रांति पर लगने वाले मेलाटांड़ को विकसित करने के लिए भी आवश्यक कार्रवाई की जाये. खेल विभाग को ग्राम रोचो में मिनी स्टेडियम के निर्माण हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. भूमि संरक्षण विभाग को रख रखाव के अभाव में बंद लिफ्ट इरिगेशन प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द चालू करने का निर्देश दिया गया. बैंक के अग्रणी जिला प्रबंधक को निर्देश दिया गया कि भीषण गर्मी को देखते हुए वह बैंकों में आवश्यक पेयजल की व्यवस्था करायें. बैठक में उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण, पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां, उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी, सांसद के निजी सचिव आलोक साहू, विधायक प्रतिनिधि नीशीथ जायसवाल, समेत दिशा के सदस्य, जिला परिषद सदस्य, प्रखण्ड प्रमुख, जिला स्तरीय पदाधिकारीगण समेत अन्य गणमान्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version