नो नेटवर्क जोन में कैंप आयोजित कर अधिकारी कर रहे हैं केवाईसी

किस्को व पेशरार क्षेत्र में आदिम जनजाति समेत अन्य लोगों का इ केवाईसी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. अधिकारी एक सप्ताह से आदिम जनजाति बहुल इलाकों में डोर टू डोर व कैंप के माध्यम से इ केवाईसी कर रहे हैं.

By VIKASH NATH | April 23, 2025 9:48 PM
an image

बिजली समस्या के कारण अधिकारीयो को केवाईसी करने में हो रही है समस्या. किस्को. किस्को व पेशरार क्षेत्र में आदिम जनजाति समेत अन्य लोगों का इ केवाईसी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. अधिकारी एक सप्ताह से आदिम जनजाति बहुल इलाकों में डोर टू डोर व कैंप के माध्यम से इ केवाईसी कर रहे हैं. किस्को क्षेत्र के पाखर व देवदरिया पंचायत में आदिम जनजाति समुदाय के लोगो का इ केवाईसी किया जाना है. इन गांव में बिजली समस्या के कारण इ केवाईसी में अधिकारियों को परेशान होना पड़ रहा है. जनसेवक उदय महतो ने बताया कि पाखर मे बीते तीन दिन से बिजली बाधित है. जिससे इ केवाईसी में परेशानी हो रही है. वही पेशरार क्षेत्र के रोरद, पेशरार, तुईमु, हेसाग रोरद, हेसाग, पेशरार तुईमु, सीरम, बोंड़ोबार, पितौल तुईमु, हुसरु, चंदलगी, मदनपुर, केरार, सीरम, पेशरार आदि गांव में अभियान चलाकर आदिम जनजाति समुदाय का इ केवाईसी किया जा रहा है. किस्को क्षेत्र में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ऊदय कुमार महतो द्वारा इ केवाईसी किया जा रहा हैं. वहीं पेशरार में महेश चौहान द्वारा विभिन्न गांव में कैंप आयोजित कर इ केवाईसी किया जा रहा है. किस्को में आदिम जनजाति के 203 कार्डधारी के 632 सदस्यों का इ केवाईसी किया जाना है. जिसमें अभी तक 368 सदस्यों का इ केवाईसी किया जा चुका है. वहीं क्षेत्र में कुल 13609 कार्डधारियों में 56688 सदस्यों का इ केवाईसी होना है, जिसमें 41126 सदस्यों का केवाईसी हो चुका है. जबकि पेशरार में कुल 7184 कार्डधारियों में 30934 सदस्य में 19105 सदस्यों का केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है. अधिकारियों ने बताया कि शत प्रतिशत केवाईसी हेतु अभियान चलाया जा रहा है. आदिम जनजाति के अलावा अन्य जातियों का भी इ केवाईसी अभियान के तहत किया जायेगा. सभी कोई केवाईसी करायें, ताकि राशन से वंचित न होना पड़े.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version