सैयद शाह बाबा के उर्स पर अकीदतमंदों ने चादरपोशी कर मांगी दुआएं

सैयद शाह बाबा के उर्स पर अकीदतमंदों ने चादरपोशी कर मांगी दुआएं

By SHAILESH AMBASHTHA | July 21, 2025 9:48 PM
an image

सेन्हा़ प्रखंड के उगरा पंचायत स्थित अंजुमन इस्लामिया उगरा के तत्वावधान में मुहर्रम की 25वीं तारीख को हर वर्ष की तरह सोमवार को सैयद शाह बाबा र.अ. के सालाना उर्स का आयोजन किया गया. सुबह कुरानखानी और गुस्ल के बाद उर्स की शुरुआत चादरपोशी से हुई. सबसे पहले अंजुमन इस्लामिया उगरा की ओर से मजार पर चादर चढ़ाई गयी. इसके बाद ग्रामीण अकीदतमंदों ने भी मजार पर चादर चढ़ाकर फातिहा और दुआ मांगी. उगरा मस्जिद के इमाम कारी तजमुल और मौलाना जाहिद हुसैन मिस्बाही ने क्षेत्र में अमन, शांति और खुशहाली की दुआ की. कारी तजमुल ने कहा कि नेकी का रास्ता अपनाएं, बुराई से बचें. नेक और परहेजगार इंसान की दुनिया भी बेहतर होती है और आखिरत में पूछ भी होती है. सलात व सलाम पढ़ा गया और सामूहिक दुआ की गयी. मौके पर सगीर अंसारी, शमशेर अंसारी, शरीफ अंसारी, गुलाम अंसारी, मुस्तफा अंसारी, कादिर अंसारी समेत कई मुस्लिम धर्मावलंबी उपस्थित थे. देवी मंदिर पावरगंज में भंडारा का आयोजन

लोहरदगा़ प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवयुवक संघ देवी मंदिर के प्रांगण में 21 जुलाई सोमवार को श्रावण मास के सोमवारी पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया. इसकी जानकारी देते हुए मंदिर समिति ने बताया कि भंडारे का आयोजन दोपहर 12 बजे से किया गया जिसमें काफी संख्या में लोग पहुंचे और प्रसाद ग्रहण किये़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version