एक पेड़ मां के नाम अभियान 15 अगस्त तक चलेगा

तपेज स्थित भाजपा कार्यालय में गुरुवार को एक दिवसीय विकसित भारत का अमृतकाल, सेवा सुशासन व गरीब कल्याण के 11 साल विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया

By DEEPAK | June 5, 2025 10:32 PM
feature

चतरा. तपेज स्थित भाजपा कार्यालय में गुरुवार को एक दिवसीय विकसित भारत का अमृतकाल, सेवा सुशासन व गरीब कल्याण के 11 साल विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण अभियान की शुरुआत की. शुरुआत जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह भोगता ने पार्टी कार्यालय में पौधा लगा कर किया. मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश की जनता ने विकसित भारत, स्वाभिमान भारत व आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए तीसरी बार मोदी सरकार के संकल्प को पूरा किया. कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान 15 अगस्त तक चलेगा. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक शर्मा ने कहा कि जनता की उम्मीद व विश्वासों पर मोदी सरकार लगातार 11 साल से खरा उतर रही है. कहा कि हेमंत सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में भी लूट, भ्रष्टाचार, अपराध से उपर नहीं उठ पा रही है. हेमंत सरकार पूरी तरह विकास विरोध व जनविरोधी साबित हो रही है. भाजपा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से केंद्र सरकार की बेमिसाल उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जायेगी और हेमंत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर नाकामी को उजागर करेगी. आगे कहा कि 24 जून को सभी प्रखंडों में प्रदर्शन किया जायेगा. इस अवसर पर हजारीबाग प्रमंडल प्रभारी सह प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह ने भाजपा के कार्यक्रमो की जानकारी दी. मौके पर प्रदेश, जिला, मंडल स्तर के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम में चतरा विधायक जनार्दन पासवान, जिला मीडिया प्रभारी काली यादव समेत कई शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version