कला संकाय संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन

अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन टिको कुड़ू में आयोजित पांच दिवसीय संकाय संवर्धन कार्यक्रम जिसका आयोजन आईक्यूएसी के द्वारा किया गया था

By ANUJ SINGH | May 8, 2025 8:47 PM
an image

कुड़ू. अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन टिको कुड़ू में आयोजित पांच दिवसीय संकाय संवर्धन कार्यक्रम जिसका आयोजन आईक्यूएसी के द्वारा किया गया था व कार्यक्रम के संरक्षक इंद्रजीत भारती तथा आयोजन सचिव डॉ प्रतिमा त्रिपाठी के नेतृत्व में बुधवार को संपन्न हो गया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि हेड कैपेसिटी बिल्डिंग एंड ट्रेनिंग डिविजन सेंट्रल सिल्क बोर्ड मिनिस्ट्री ऑफ टेक्सटाइल्स भारत सरकार के सेवानिवृत्त ज्वाइंट निदेशक डॉ प्रिय रंजन श्रीवास्तव थे. श्री श्रीवास्तव ने कई बातों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि शिक्षा अच्छे अंक लाना मात्र नहीं है, अपितु अच्छी समझ विकसित करना है. तीसरे दिन ए आई एनेबल्ड एजुकेशन विषय पर बिहार से मो दानिश मसरूर ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व शिक्षा के विषय के बारे में विस्तार से बताया गया, चौथे दिन द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमेन जमशेदपुर की संस्कृत विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ अर्चना सिन्हा के द्वारा स्किल बेस्ड एजुकेशन का इतिहास, आवश्यकता,अवरोध व समाधान पर चर्चा की गयी. मौके पर रेणुका, कुंदन, ममता, जंगबहादुर,आफताब, शिव,शशि,प्यारी, तबस्सुम,शशि,पवन चिनिबास, आरती, स्वेता तथा अन्य शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version