लोहरदगा. होप झारखंड द्वारा लोहरदगा जिला के मनहो पंचायत के बाजारटांड़ में होप द्वारा संचालित स्वपोषित वृद्धाश्रम में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन होप व पूना बिनको अस्पताल मैना बगीचा ने किया. इस निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में पूना बिनको अस्पताल के संचालक एवम डॉक्टर डॉ. जयदान लकड़ा, डॉ. गॉड लकड़ा व अनुज एडवेंट बाड़ा उपस्थित थे. शिविर में वृद्धों की नेत्र जांच की गयी. यह वृद्धाश्रम लगातार दो वर्ष से बिना किसी सरकारी या गैर सरकारी सहयोग के होप द्वारा संचालित किया जा रहा है. वृद्धाश्रम में वृद्धों के जरूरत के हिसाब से समय-समय पर स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन विभिन्न अस्पतालों से किया जाता रहता है. शिविर में वृद्धाश्रम में रह रहे पांच वृद्धों व दो सहयोगी की भी जांच की गयी. निःशुल्क नेत्र जांच शिविर को सफल बनाने में पूना बिनको की टीम एवम होप से उज्ज्वल कुशवाहा ने अपनी सहभागिता निभायी.
संबंधित खबर
और खबरें