बारिश के मौसम पर स्वास्थ्य पर खास ध्यान दें : डाॅ कुमुद

बारिश के मौसम पर स्वास्थ्य पर खास ध्यान दें : डाॅ कुमुद

By SHAILESH AMBASHTHA | July 6, 2025 9:24 PM
feature

लोहरदगा. सेवा भारती लोहरदगा ने चुन्नीलाल उच्च विद्यालय के प्रांगण में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर लगाया़ इसका उद्घाटन जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ, डॉ कुमुद अग्रवाल एवं सहसचिव संजय चौधरी ने संयुक्त रूप से भारत माता के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया. इस शिविर में 44 लोगों के साथ-साथ कुछ दिव्यांग लोगों ने भी अपने स्वास्थ्य की जांच करायी़ इसमें हीमोग्लोबिन,यूरिक एसिड,ब्लड ग्रुप, शुगर, बीपी, वजन, हार्ट बीट, ऑक्सीजन लेवल आदि का नि:शुल्क जांच किया गया. जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने कहा कि जरूरतमंद एवं असहायों की सेवा करना ही परमोधर्मः है़ गरीब व लाचार लोगों को स्वास्थ्य सुविधा के अलावा अन्य सुविधा मुहैया करायी जायेगी. डॉ कुमुद अग्रवाल ने कहा कि बारिश के मौसम पर स्वास्थ्य के प्रति खास ध्यान दें साथ ही खाने-पीने के सामानों को ढक कर रखें और किसी भी चीज का अत्यधिक मात्रा में सेवन ना करे़ं इस मौके पर सह सचिव संजय चौधरी, सुबोध महतो, अतुल सर्राफ,संध्या देवी, अंजली सर्राफ, अफरोज आलम आदि मौजूद थे. वज्रपात से किसान की मौत

लोहरदगा़ भंडरा थाना क्षेत्र के कांजो गांव में शनिवार शाम को हुए वज्रपात से एक किसान की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार कांजो गांव निवासी सतीश मिंज का 22 वर्षीय पुत्र सुदीप मिंज की गाय घास चरने के लिए खेत में बंधी थी. शनिवार शाम को अचानक बारिश होने लगी. सुदीप खेत में बंधे गाय को लाने दौड़ा. इसी क्रम में वज्रपात होने से वह उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. सुदीप के परिजन व स्थानीय ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने जांचोंपरांत उसे मृत घोषित कर दिया़ सुदीप अपने घर का अकेला कमाऊ युवक था. उसकी मृत्यु से गांव में शोक की लहर है़ वहीं, सुदीप मिंज के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version