लोहरदगा. सेवा भारती लोहरदगा ने चुन्नीलाल उच्च विद्यालय के प्रांगण में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर लगाया़ इसका उद्घाटन जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ, डॉ कुमुद अग्रवाल एवं सहसचिव संजय चौधरी ने संयुक्त रूप से भारत माता के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया. इस शिविर में 44 लोगों के साथ-साथ कुछ दिव्यांग लोगों ने भी अपने स्वास्थ्य की जांच करायी़ इसमें हीमोग्लोबिन,यूरिक एसिड,ब्लड ग्रुप, शुगर, बीपी, वजन, हार्ट बीट, ऑक्सीजन लेवल आदि का नि:शुल्क जांच किया गया. जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने कहा कि जरूरतमंद एवं असहायों की सेवा करना ही परमोधर्मः है़ गरीब व लाचार लोगों को स्वास्थ्य सुविधा के अलावा अन्य सुविधा मुहैया करायी जायेगी. डॉ कुमुद अग्रवाल ने कहा कि बारिश के मौसम पर स्वास्थ्य के प्रति खास ध्यान दें साथ ही खाने-पीने के सामानों को ढक कर रखें और किसी भी चीज का अत्यधिक मात्रा में सेवन ना करे़ं इस मौके पर सह सचिव संजय चौधरी, सुबोध महतो, अतुल सर्राफ,संध्या देवी, अंजली सर्राफ, अफरोज आलम आदि मौजूद थे. वज्रपात से किसान की मौत
संबंधित खबर
और खबरें