गये स्पीड ब्रेकर से हो रहे हैं लोग घायल

प्रखंड क्षेत्र के अलौदी पंचायत अंतर्गत साके से अरु तक नवनिर्मित सड़क पर बिना आदेश और नियम के दर्जनों स्पीड ब्रेकर (ठोकर) बना दिये गये हैं.

By ANUJ SINGH | April 18, 2025 9:02 PM
feature

सेन्हा. प्रखंड क्षेत्र के अलौदी पंचायत अंतर्गत साके से अरु तक नवनिर्मित सड़क पर बिना आदेश और नियम के दर्जनों स्पीड ब्रेकर (ठोकर) बना दिये गये हैं. मनमाने ढंग से बनाये गये इन स्पीड ब्रेकरों के कारण आये दिन छोटे-बड़े वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. चौकनी में तोड़ार पथनटोली और अरु बांधटोली के पास सड़कों पर जगह-जगह ठोकर बना दिया गया है, लेकिन न कहीं कोई साइन बोर्ड है और न ही ब्रेकरों को सफेद या पीले रंग से चिन्हित किया गया है. सड़क परिवहन विभाग के नियमों की खुली अवहेलना करते हुए स्पीड ब्रेकर बना दिये गये, जिससे अचानक ब्रेक लगने पर वाहन असंतुलित हो जाते हैं और दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है. तोड़ार पथनटोली निवासी बिरसु उरांव ने बताया कि अब तक लगभग 30-35 लोग ऐसे स्पीड ब्रेकर के कारण गिरकर घायल हो चुके हैं. अगर समय रहते इस पर कार्रवाई नहीं हुई, तो बड़ा हादसा हो सकता है. वाहन चालकों ने प्रशासन से मांग की है कि इन स्पीड ब्रेकरों को चिन्हित किया जाये, उन पर सफेद या पीले रंग से मार्किंग की जाये और प्रत्येक ब्रेकर के पास साइन बोर्ड लगाये जायें, ताकि वाहन चालक सावधानी बरत सके. स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना किसी आदेश और नियम के इन ब्रेकरों का निर्माण किया गया है, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई संज्ञान नहीं लिया गया है, जिससे लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है. ग्रामीणों और चालकों ने जिला प्रशासन से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है, ताकि लोगों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version