ऐसी नहीं थी पहले की स्थिति, गर्मी की छुट्टी में बच्चे आते थे लोहरदगा

जिले में तपती गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. लोहरदगा का तापमान 39 डिग्री को पार करने को बेकरार है

By VIKASH NATH | April 24, 2025 4:57 PM
an image

तपती गर्मी से लोग परेशान, तापमान 39 डिग्री के पार फोटो. लोहरदगा मे गर्मी से बचने का प्रयास करते लोग गोपी कुंवर लोहरदगा. जिले में तपती गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. लोहरदगा का तापमान 39 डिग्री को पार करने को बेकरार है. लोगों का कहना है कि लोहरदगा का मौसम पहले तो ऐसा नहीं हुआ करता था. लोग गर्मी की छुट्टियों में लोहरदगा आया करते थे. मौसम गजब का होता था. नानी घर आकर बच्चे सुकून पाते थे. लेकिन अंधाधुंध पेड़ों के कटने के कारण यह स्थिति आज हुई है. पुराने लोगों का कहना है कि लोहरदगा का मौसम पूरे भारत में प्रसिद्ध था. यहां थोड़ी गर्मी पढ़ते ही बारिश हो जाया करती थी. लेकिन अब लोहरदगा में जंगलों के कटने के बाद कंक्रीट के जंगल खड़े हो गये हैं. पेड़ तेजी से काटे जा रहे हैं और वन विभाग के अधिकारी चैन की बंशी बजा रहे हैं. जलस्तर लगातार नीचे जा रहा है. लोग पानी के लिए परेशान है. डीप बोरिंग भी फेल होते जा रही है. कुएं तालाब पुराने दिन की बात हो गए हैं. जो भी तालाब बचे हैं उन्हें भी भरने का असफल प्रयास किया जा रहा है. एक तो तपती गर्मी का कहर और ऊपर से बिजली की आंख मिचौली लोगों को अलग ही परेशान किए हुए हैं. ऐसे में लोग काफी परेशान है .तपती गर्मी में सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है. बच्चे सुबह स्कूल जा रहे हैं और लौटते वक्त उन्हें तेज धूप का सामना करना पड़ रहा है. बच्चे बीमार हो रहे हैं. कुछ विद्यालय में तो असेंबली के नाम पर बच्चों को घंटो धूप में खड़ा कर दिया जा रहा है, जिससे अभिभावकों में रोष बढ़ता जा रहा है .कई बच्चे असेंबली में ही बेहोश होकर गिर जाते हैं ,जिन्हें अभिभावकों को बुलाकर सौंप दिया जा रहा है. लोहरदगा में गर्मी की स्थिति से लोग परेशान हैं और लोगों का कहना है कि पहले तो ऐसी स्थिति लोहरदगा की नहीं थी. अभी नहीं चेते तो आने वाले समय में स्थिति और भी ज्यादा भयावह होगी .गर्मी के इस मौसम में फ्रिज एसी कूलर की बिक्री में बेतहाशा वृद्धि हुई .वहीं मिट्टी के घड़ों की भी बिक्री बढ़ गई है .लोग गर्मी से बचने के लिए बचते देखे जा रहे हैं. सदर अस्पताल सहित निजी अस्पतालों में भी गर्मी जनित बीमारियों से लोग बीमार होकर पहुंच रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version