लॉकडाउन के बीच कोरोना से बचने के लिए लोगों ने घर में अता की ईद की नमाज
जिले में ईद सादगी के साथ मनाया गया. कोरोना महामारी को देखते हुए लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने घरों में ईद की नमाज अदा की लोग सुबह से ही ईद की तैयारियों में जुटे थे और अपने घरों में ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूरी सादगी के साथ ईद मनाया. लोग इस बार न तो एक दूसरे से गले मिले और ना ही ईदगाह में ईद की नमाज अदा की गयी.
By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2020 6:08 PM
लोहरदगा : जिले में ईद सादगी के साथ मनाया गया. कोरोना महामारी को देखते हुए लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने घरों में ईद की नमाज अदा की लोग सुबह से ही ईद की तैयारियों में जुटे थे और अपने घरों में ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूरी सादगी के साथ ईद मनाया. लोग इस बार न तो एक दूसरे से गले मिले और ना ही ईदगाह में ईद की नमाज अदा की गयी.
जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. लेकिन लोग अपने घरों में ही ईद की नमाज अदा करने के बाद जरूरतमंदों की मदद में जुट गये. स्वयंसेवी संस्थाओं ने ईद के मौके पर जरूरतमंदों के बीच भोजन सामग्री का भी वितरण किया. लोहरदगा जिला के विभिन्न क्वारेंटाइन सेंटरों में रहने वाले इस्लाम धर्मावलंबियों के बीच ईद के मौके उन्हें खाने के लिए फल, सेवइयां और पकवान भी दिये गये.
पूरे जिले में अधिकारियों ने लोगों से आग्रह किया था कि कोरोना को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और लोग ना तो मस्जिदों में ना ही ईदगाह में सामूहिक रूप से नमाज अदा करें. इसी को मानते हुए लोगों ने अपने घरों में सादगी के साथ ईद का त्यौहार मनाया. ग्रामीण इलाकों में भी लोगों ने घरों में ही ईद की नमाज अदा की है और एक दूसरे को मुबारकबाद दी है.
यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .