फोटो जानकारी देते थाना प्रभारी व गिरफ्तार आरोपी कुड़ू. थाना क्षेत्र के कुड़ू-चंदवा मुख्य पथ पर वाहन जांच अभियान के दौरान टिको ईंट भट्ठा के समीप पुलिस ने एक पियागो टेंपो में लोड 33 कार्टून में 779 पीस शराब की अवैध खेप बरामद की है. टेंपो चालक को गिरफ्तार कर लोहरदगा जेल भेज दिया गया है. बताया जाता है कि थाना प्रभारी मनोज कुमार को सूचना मिली कि कुड़ू के रास्ते अवैध शराब की खेप चंदवा की तरफ जा रही है. पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया. इसी बीच एक पियागो को जांच के लिए रोका गया तथा जांच के क्रम में टेंपो में 33 कार्टून में भरा 779 बोतल व्हिस्की शराब बरामद की गयी. पूछताछ के दौरान टेंपो चालक शराब के संबंध में किसी तरह की जानकारी नहीं दी और न ही कोई वैध कागजात पेश कर सका. पुलिस ने अवैध शराब को जब्त करते हुए आरोपी टेंपो चालक कुड़ू के बरहनिया गांव निवासी प्रदीप महली उर्फ बबलू को गिरफ्तार कर लोहरदगा जेल भेज दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें