कुड़ू. जिला परिवर्तन कार्यक्रम के तहत प्रजा यत्न के साथ कुडू प्रखंड संसाधन केंद्र में मंगलवार को प्रखंड व संकुल साधन सेवी का बैठक संपन्न हुई.बैठक का शुभारंभ प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मो परवेज शाह ने किया. इसके बाद प्रजा यत्न के इसराफिल खान ने परिचर्चा शुरू की. मंगलवार को सभापति संकुल साधन सेवी संतोष कुमार को बनाया गया. पिछले बैठक के बाद क्या-क्या कार्य हुई व किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ा इसपर चर्चा कर उनका समाधान निकाला गया. प्रजा यत्न के रामबाबू ने आगामी माह में होनेवाली परीक्षा पर शिक्षा के अनुरूप वातावरण निर्माण किया जाये. इसपर समूह कार्य व प्रस्तुतीकरण के बाद क्या – क्या करेंगे. इसपर सहमति बनी.रामबाबू ने बताया कि प्रखंड के सभी सीआरपी तथा बीआरपी के साथ मिलकर माइक्रो लेवल की बदलाव के लिए निरंतर तैयार है. हर माह बैठक इसी तरह होते रहेगी. किस्को, पेशरार के बाद मंगलवार को कुड़ू में प्रखंड स्तर पर बैठक हुई तथा शेष प्रखंड में भी बारी – बारी से बैठक की जायेगी. सभापति संकुल साधन सेवी संतोष कुमार ने बताया कि इस तरह की बैठक से एक ऊर्जा आती है व कुछ बेहतर करने का उमंग पैदा होता है. मौके पर प्रजा यत्न से जितेन दास, दिलीप कुमार, पूनम टोप्पो, शिवम् मिश्रा साधन सेवी सरफराज़ अहमद, विजय प्रकाश, सुशील कुमार, हेमंत कुमार पांडे, अमृत लाल, बनवारी उरांव, संजीव कुमार, रशीदा खातून तथा अन्य शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें