लोहरदगा. लोहरदगा जिला कराटे संघ एवं एसएस स्पोर्टस कराटे एसोसिएशन के 11 सदस्यीय कराटे टीम इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए कानपुर रवाना हुआ. ज्ञात हो कि शोतोकान स्कूल कराटे एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में प्रथम इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन 18 से 20 अप्रेल तक कानपुर द स्पोर्टस हब इनडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया है. जिसमें लोहरदगा के 11 कराटे खिलाड़ी अपने प्रशिक्षक रेंसी श्रवण साहू के साथ कानपुर के लिए रवाना हुए. जिसमें जेएमएस पब्लिक स्कूल हरमू लोहरदगा के मनीष उरांव, रामचंद्र उरांव, अंकित कुजूर, रोनित कुजूर, अर्ष अर्पित टोप्पो और उमर राजा तथा लोहरदगा कराटे क्लब ललित नारायण स्टेडियम से सानिया परवीन, सिपु कुजूर,,संतुष्टि महली, मृगांक वैभव, उमर अंसारी, शामिल है. सभी खिलाड़ी कानपुर में आयोजित ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में मेंडल गोल्ड और सिल्वर मैडल प्राप्त कर इस इंटरनेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए पात्रता पायी है. इस मौके पर लोहरदगा जिला कराटे संघ की संरक्षिका सुषमा सिंह संरक्षक अनिल अग्रवाल अध्यक्ष सेंसाई जगनंदन पौराणिक उपाध्यक्ष सेंसाई क्यूम खान ने आशीर्वाद देकर रवाना किया.
संबंधित खबर
और खबरें