सेन्हा. टेंगरिया ग्राम से बुधवार को बकरी चोरी करते हुए ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ कर सेन्हा पुलिस को सौप दिया था तथा ग्रामीणों द्वारा चोर के विरुद्ध अग्रतर कारवाई का मांग की गयी. विदित हो कि सेन्हा थाना क्षेत्र के इचरी टेंगरिया ग्राम में दो युवकों द्वारा बकरी की चोरी का घटना को अंजाम देने का प्रयास किया जा रहा था. उसी दौरान दो में से एक युवक को ग्रामीणों ने खदेड़ कर धर दबोच लिया और सेन्हा पुलिस को सुपुर्द कर दिया. युवक की पहचान भड़गांव निवासी सराफत अंसारी का पुत्र तबारक अंसारी के रूप में किया गया तथा भागे हुए आरोपी का पहचान कल्हेपाट निवासी जमाल अंसारी का पुत्र नौशाद अंसारी के रूप में किया गया. उक्त बातें आवेदन के माध्यम से थाना में सूचित करते हुए अंकित उरांव ने कहा कि 23 अप्रैल को समय करीब 3:00 बजे कोराम्बे पहाड़ के समीप बैल बकरी को चराने ले गये थे. और बैल बकरी वहीं पर चरा रहे थे.जिसे मैं तेज धूप होने के कारण पहाड़ पर छाया में बैठा हुआ था. तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग आये और एक बकरी को गाड़ी में लोड करने का प्रयास करने लगे जिसे देख हम तो चोर चोर का हल्ला करने लगे जिस पर ग्रामीण जुट गये और एक चोर तबारक अंसारी को पकड़ लिया गया. जबकि दूसरा चोर मोटरसाइकिल ले कर फरार हो गया.सेन्हा पुलिस आवेदन को संज्ञान में लेते हुए आरोपी के विरुद्ध थाना कांड संख्या 49/25 दर्ज कर भारतीय न्याय संहिता 2023 के अन्तर्गत धारा 303 (2) 317(2)3(5) के तहत एक आरोपी को जेल भेज दिया गया.जबकि दूसरा आरोपी फरार है.जिसे फरार दूसरे आरोपी को गिरफ्तारी में पुलिस जुटी हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें