शरारती तत्वों पर पुलिस की रहेगी पैनी नज़र

महाशिवरात्रि को लेकर बगड़ू थाना परिसर में थाना प्रभारी नरेश कुमार यादव की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2025 8:25 PM
an image

किस्को. महाशिवरात्रिको लेकर बगड़ू थाना परिसर में थाना प्रभारी नरेश कुमार यादव की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया.जिसमें त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया व आपसी सहमति से सभी समुदाय के लोगों ने मिलजुल कर त्योहार मनाने का निर्णय लिया. बैठक में थाना प्रभारी द्वारा क्षेत्र में पूजा स्थल व आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी ली.मौके पर थाना प्रभारी नरेश कुमार यादव ने कहा कि त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाये. किसी प्रकार की समस्या होने पर थाना को सूचित करें. अफवाह पर ध्यान न दे.वहीं मौके पर उपस्थित लोगों ने शराब पर प्रतिबंध हेतु समय समय पर अभियान चलाने,वाहन जांच अभियान चलाकर शरारती तत्वों की पहचान कर कार्रवाई करने की मांग थाना प्रभारी से की. तेज रफ्तार का से वाहन चलाने वाले युवक पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गयी. जिससे दुर्घटना पर लगाम लगाया जा सके व शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगाया जा सके. मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता है. मौके पर थाना प्रभारी नरेश कुमार यादव,एएसआइ कैलाश रजक,नथुनी बैठा,मनोज उरांव,राहुल महतो,बिनोद सिंह, बबलू प्रजापति,लूरका साहू,संदीप लोहरा,लाकेश तिर्की, जगमोहन महली,ओमप्रकाश पांडेय,रवि पाठक व अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version