अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी 19 सितंबर को लोहरदगा में, जानें उनका पूरा कार्यक्रम

बैठक में विनय लाल ने कहा कि बाबूलाल मरांडी भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार लोहरदगा जिला में आगमन हो रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2023 1:22 PM
an image

भाजपा जिलाध्यक्ष मनीर उरांव की अध्यक्षता में पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं बैठक बक्सीडीपा स्थित कार्यालय में आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य रूप से झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह भाजपा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का लोहरदगा समहरणालय मैदान में 19 सितंबर को आयोजित जनसभा कार्यक्रम की सफलता को लेकर चर्चा की गई.

इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व विधान पार्षद प्रवीण सिंह, भाजपा के पूर्व महामंत्री सह पांचवें चरण का कार्यक्रम संयोजक विनय लाल, भाजपा जिला संगठन प्रभारी मनोज मिश्रा, ओमप्रकाश सिंह, श्रीचंद्र प्रजापति, ब्रजबिहारी प्रसाद उपस्थित थे. बैठक में विनय लाल ने कहा कि बाबूलाल मरांडी भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार लोहरदगा जिला में आगमन हो रहा है. श्री मरांडी 18 सितंबर आएंगे तथा रात्रि प्रवास के बाद 19 सितंबर को 10:30 बजे दिन में समाहरणालय मैदान लोहरदगा में आयोजित आम सभा को संबोधित करेंगे.

उन्होंने पार्टी के बुथ स्तरीय कार्यकर्ता एवं आमजनो की भागेदारी सुनिश्चित करने की बात कही. भाजपा जिलाध्यक्ष मनीर उरांव ने कहा हमारे अनुशासित कार्यकर्ता झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री के आगमन से बहुत ही उत्साहित है और आने वाले 19 सितंबर को लोहरदगा में ऐतिहासिक जनसभा होगी. बाबूलाल मरांडी जी की जनसभा से समाज के अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति को बहुत ही आशा है.

कहा कि झारखंड में चारों तरफ भ्रष्टाचार लूट ही नहीं हत्या और बलात्कार के मामले बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं. ऐसे में बाबूलाल मरांडी को यहां की जनता आशा भरी निगाहों से देख रही है. प्रवीण सिंह ने कहा के बाबूलाल मरांडी के आगमन से जिला के कार्यकर्ताओं में उत्साह है. झारखंड का विकास अगर कोई कर सकता है तो सिर्फ भाजपा ही कर सकती है. ओमप्रकाश सिंह ने कहा कार्यकर्ता टोले मोहल्ले मैं छोटी-छोटी बैठके कर लोगों को 19 सितंबर को होने वाली जनसभा में शामिल होने का आह्वान करें.

मनोज मिश्रा ने कहा कि यह कार्यक्रम में प्रत्येक कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं भाजपा के जनप्रतिनिधि की अलग-अलग जिम्मेवारी निर्धारित की गयी है. राकेश प्रसाद ने कहा कि लोहरदगा जिला में भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यक्रम सफल हुआ है और उम्मीद है. यह कार्यक्रम भी सफल और ऐतिहासिक होगी. बैठक में राजमोहन राम, बिंदेश्वर उरांव, नीरज नलिन, सामेला भगत, राजकुमार वर्मा, बाल कृष्णा सिंह, जगनंदन पौराणिक, अनिल उरांव, छेदी राम सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

Jharkhand News : Read latest Jharkhand news in hindi, Jharkhand Breaking News (झारखंड न्यूज़), Jharkhand News Paper, Jharkhand Samachar, Jharkhand Political news, Jharkhand local news, Crime news and watch photos, videos stories only at Prabhat Khabar.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version