मनरेगा योजना में अधिक मजदूरों को काम दें :बीडीओ

प्रखंड मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी सभागार में बीडीओ की अध्यक्षता में पंचायत सचिव, जनसेवकों के साथ बैठक आयोजित की गयी.

By ANUJ SINGH | May 17, 2025 8:35 PM
an image

सेन्हा. प्रखंड मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी सभागार में बीडीओ की अध्यक्षता में पंचायत सचिव, जनसेवकों के साथ बैठक आयोजित की गयी. आयोजित बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी संग्राम मुर्मू ने पंचायत वार मनरेगा योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना और अबुआ आवास योजना की समीक्षा की. बीडीओ संग्राम मुर्मू ने सभी पंचायत सचिव और जनसेवकों को निर्देश देते हुए की मनरेगा योजना के तहत पिछले वर्ष लगाये गये पौधों को थाला बनाकर बरसात तक सिंचाई कराने का निर्देश दिया गया.क्योंकि धूप काफी पड़ रहा है.जिसके लिए पौधों का सिंचाई आवश्यक है. वहीं पौधों में एच टेका लगाने के लिए भी कहा गया. साथ ही इन दिनों प्रखंड क्षेत्र आम बागवानी के लिए मनरेगा योजना के तहत गड्ढा खुदाई का कार्य चल रही है. उसमें जॉब कार्ड धारी मजदूरों को काम में लगाने का निर्देश दिया गया. प्रधानमंत्री आवास योजना और अबुआ आवास योजना में जो लाभुक अग्रिम राशि लेने के बाद कार्य शुरू नहीं किये हैं. वैसे लोगों से जनसेवकों को राशि की वसूली करने का निर्देश दिया गया तथा जनसेवकों को क्षेत्र भ्रमण कर आवास का कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया. मौके पर बीपीओ रघुनाथ मुंडा, जेइ राजीव कुमार, बीपीआरओ सुजीत उरांव, पंचायत सचिव डॉली तिर्की, माही कुमारी, नागमणि उरांव, आरती चेरमाको, जनसेवक ओमप्रकाश साहु,अजय वर्मा,संदीप रजक समेत अन्य पंचायत सचिव और जनसेवक उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version