कुड़ू. थाना क्षेत्र के ननतिलो में चल रहे जुआ अड्डे पर कुड़ू पुलिस ने दबिश देते हुए छापामारी किया. पुलिस की छापामारी के बाद जुआरी भागने में सफल रहे. मौके से पुलिस ने तीन बाइक, नकद 300 तथा एक बंडल ताश बरामद की है. ननतिलो जुआ अड्डे में छापामारी के बाद कुड़ू थाना मे आधा दर्जन अज्ञात जुआरियों पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जाता है कि थाना प्रभारी मनोज कुमार को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के ननतिलो में अवैध रूप से जुआ खेलाया जा रहा है. पुलिस ने टीम बनाकर ननतिलो के एक घर में छापामारी किया. पुलिस के पहुंचने की खबर जुआरियों को मिल गई नतीजा सभी जुआरी भागने में सफल रहे. मौके से तीन बाइक, नगद तीन सौ रुपये तथा एक बंडल ताश की पत्ती बरामद किया. आधा दर्जन अज्ञात जुआरियों पर मामला दर्ज किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें