किस्को. किस्को प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से लोगो को गर्मी से राहत मिल रही है.वहीं गरमा धान की फसल को फायदे पहुंच रही है.लोग गर्मी के मौसम की इंतजार कर रहे थे. लेकिन लगातार हो रही बारिश ने गर्मी की छुट्टी कर दी है. इस मौसम बारिश के साथ साथ में ठंडी हवाएं भी चल रही है.हवा और बारिश की वजह से लोगों को हल्की ठंड भी महसूस हो रही है.ऐसे किसान जो धान की रोपाई कर एक बार भी सिंचाई नही किए हैं,वैसे धान भी लहलहा रहे हैं.किसानों की माने तो इस बारिश से धान के पौधों को भी फायदा पहुंच रहा है. बीते वर्ष बेहतर पैदावार के बाद इस वर्ष काफी संख्या में किसानों द्वारा गरमा धान की खेती की हैं.हेसापीढ़ी,लावागाई,पतगेच्छा के दर्जनों किसानों द्वारा भारी मात्रा में गरमा धान की खेती की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें