सड़क पर जम जाता है बारिश का पानी

बेमौसम बारिश से प्रखंड मुख्यालय पंचायत के मस्जिद की ओर से साहू मुहल्ला होते हुए प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क पर जल जमाव व कीचड़ रहती है.

By ANUJ SINGH | May 6, 2025 8:52 PM
an image

कैरो. बेमौसम बारिश से प्रखंड मुख्यालय पंचायत के मस्जिद की ओर से साहू मुहल्ला होते हुए प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क पर जल जमाव व कीचड़ रहती है. इस रास्ते पर जगह-जगह जल जमाव के कारण सड़कों पर चलना लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. मुहल्ला निवासी प्रेमचंद कुमार यादव ,अनवर खान, बालूर यादव,गोपाल यादव का कहना है कि हल्की बारिश के बाद ही सड़क पर जल जमा रहता है. जल जमाव की इस समस्या से निजात दिलाने को लेकर प्रशासन का ध्यान कई बार स्थानीय लोगों ने आकृष्ट कराया है. उन्होंने बताया की नाला नहीं होने से सड़कों पर जल जमाव की स्थिति बनी रहती है. जिससे स्कूली बच्चे बच्चियां व वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. आये दिन इस जल जमाव से दुर्घटना का शिकार भी होते रहते हैं. साथ ही गंदा पानी के कारण मख्खी मच्छर का प्रकोप भी रहता है. लेकिन प्रशासनिक स्तर पर इस समस्या के समाधान के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है. बरसात के दिनों में जल रिसाव से कच्चे एवं मिट्टी के मकान का गिरने की संभावनाएं बनी रहती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version