लोहरदगा : BS कॉलेज स्थित स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव होंगे मुख्य अतिथि

मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर बीएस काॅलेज स्थित स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम स्थल पर झंडोत्तोलन किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2024 3:58 AM
feature

लोहरदगा : गणतंत्र दिवस के दिन होने वाले परेड का फाइनल रिहर्सल बीएस काॅलेज स्थित स्टेडियम के मैदान में किया गया. मौके पर उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण और पुलिस अधीक्षक हरीश बिन जमां ने संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण किया. परेड में जिला आरक्षी बल की दो , गृह रक्षा वाहिनी का 01, सहायक पुलिस बल की 02 , जवाहर नवोदय विद्यालय लोहरदगा से एनसीसी की 02 नदिया हिन्दू स्कूल ऑफ एक्सलेंस विद्यालय लोहरदगा से एनसीसी की 02 उर्सुलाइन बालिका उच्च विद्यालय से गाईड की 01 टुकड़ी और कस्तूरबा बालिका एक्सलेंस उच्च विद्यालय लोहरदगा से 01 ,संत स्तनालिस उच्च विद्यालय की स्काउट 01टुकड़ी शामिल हुईं.

इस वर्ष गणतंत्र दिवस को बीएस काॅलेज स्थित स्टेडियम में होनेवाले मुख्य कार्यक्रम में राज्य के योजना-सह-वित्त विभाग, वाणिज्यकर विभाग, खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. मुख्य अतिथि द्वारा सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर बीएस काॅलेज स्थित स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम स्थल पर झंडोत्तोलन किया जायेगा.

Also Read: लोहरदगा: रामलला मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर क्षेत्र में रहा उत्सव का माहौल
26 जनवरी 2024 को होने वाले कार्यक्रम

प्रातः 7.30 बजे उपायुक्त आवास परिसर में उपायुक्त झंडोत्तोलन करेंगे. इसके बाद जिले के पदाधिकारी ने प्रातः आठ बजे से 8.45 बजे तक जिले में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जायेगा. माननीय मंत्री के अभिभाषण उपरांत पारितोषिक का भी वितरण किया जायेगा.

सांस्कृतिक कार्यक्रम आज

दिनांक 25 जनवरी को संध्या छह बजे से नगर भवन, लोहरदगा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें विभिन्न विद्यालयों की छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

Jharkhand News : Read latest Jharkhand news in hindi, Jharkhand Breaking News (झारखंड न्यूज़), Jharkhand News Paper, Jharkhand Samachar, Jharkhand Political news, Jharkhand local news, Crime news and watch photos, videos stories only at Prabhat Khabar.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version