Road Accident: लोहरदगा में तेज रफ्तार वाली पिकअप वैन ने ले ली दो की जान, दो लोग घायल, चालक पुलिस हिरासत में
Road Accident: लोहरदगा में तेज रफ्तार वाली पिकअप वैन ने दो लोगों की जान ले ली है. जबकि दो लोग घायल है. पुलिस वाहन चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
By Sameer Oraon | January 28, 2025 4:15 PM
लोहरदगा, गोपीकृष्ण : लोहरदगा में तेज रफ्तार वाली पिकअप वाहन ने मंगलवार को दो लोगों की जान ले ली है. जबकि दो लोग घायल हैं. घटना शहर के कचहरी रोड की है. मृतकों की पहचान राजा बंगला निवासी जमील कुरैशी और पतरातू रामगढ़ के उल्फत अंसारी के रूप में हुई है. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में लिया है.
कैसे हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो लोहरदगा स्टेशन की ओर से आ रही तेज रफ्तार वाली वाहन ने सड़क किनारे खड़ी बाइक को जोरदार टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गयी. इस दौरान वाहन चालक ने सड़क किनारे खड़ी कई बाइक को रौंद दिया. इस दौरान 1 की मौत तो घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि दूसरे की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हुई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप वाहन ने एक मोटरसाइकिल को कई किलोमीटर तक घसीटकर ले गया.
पिकअप वाहन शंख नदी के पास हो गयी खराब
भागने के दौरान पिकअप वाहन शंख नदी के पास पुलिस पिकेट के पहले खराब हो गयी और इसके थोड़ी देर बाद उसमें आग लग गयी. लेकिन इससे पहले वाहन कई लोगों को अपनी चपेट में ले चुका था. जब पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में लेकर गाड़ी के कागजात की जांच की तो पता चला कि उसका इंश्योरेंस, पॉल्यूशन समेत की कागजात फेल मिले. फिलहाल पुलिस वाहन चालक से पूछताछ कर रही है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि पिकअप वैन चालक शराब के नशे में धुत था. इस वजह से ये हादस हो गया.
यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .