Road Accident: लोहरदगा में बाराती गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, एक बच्ची की मौत, 7 घायल

Road Accident : सेन्हा कब्रिस्तान के समीप कल शनिवार की देर रात शादी समारोह से लौट रही बाराती गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. गाड़ी में सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये हैं. वहीं इलाज के क्रम में एक बच्ची की मौत हो गयी.

By Dipali Kumari | May 18, 2025 4:18 PM
feature

Road Accident| लोहरदगा, गोपी : लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के सेन्हा कब्रिस्तान के समीप कल शनिवार की देर रात शादी समारोह से लौट रही बाराती गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. गाड़ी में सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये हैं. वहीं इलाज के क्रम में एक बच्ची की मौत हो गयी.

चालक को आयी झपकी और अनियंत्रित हुई गाड़ी

पुसो थाना क्षेत्र के लरंगो से बाराती वापस लौट रहे थे. इसी दौरान सेन्हा कब्रिस्तान के पास अचानक गाड़ी अनियंत्रित हो गयी और रोड के किनारे एक विशाल बरगद के पेड़ से जा टकरायी. इस हादसे में गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. जबकि गाड़ी में सवार लोग घायल हो गये. ग्रामीणों की सहायता से सभी घायलों को सदर अस्पताल लोहरदगा पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान एक बच्ची की मौत हो गयी. प्राथमिक इलाज के बाद सभी घायलों को रिम्स रांची रेफर किया गया.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Crime: पति-पत्नी में जमकर मारपीट, पत्नी ने कुल्हाड़ी से पति को काट डाला, शौचालय की टंकी में दफनाया

बोकारो में पिता के सामने बेटे की हत्या का 48 घंटे में खुलासा, महिला ने दी थी सुपारी

आजसू के इस युवा नेता ने दिया इस्तीफा; पार्टी से नाराजगी या वजह कुछ और?

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version