सादिक अनवर रिजवी ने एसपी का पदभार ग्रहण किया

जिले के नए पुलिस अधीक्षक के रूप में सादिक अनवर रिजवी ने पदभार ग्रहण किया

By DEEPAK | May 28, 2025 10:42 PM
an image

फोटो नव पदस्थापित एसपी का स्वागत करते निवर्तमान एसपी लोहरदगा. जिले के नए पुलिस अधीक्षक के रूप में सादिक अनवर रिजवी ने पदभार ग्रहण किया. उन्होंने निवर्तमान एसपी हारिश बिन जमा से प्रभार लिया. पदभार संभालने के बाद पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी ने कहा कि लोहरदगा जिले में एसडीपीओ के रूप में मैंने पहले भी जिले में काम किया है और जिले में काफी अनुभव रहा है. उन्होंने कहा कि पहले से काफी हालात बदले हैं और प्राथमिकताएं भी बदली है. लोहरदगा नक्सल प्रभावित हुआ करता था, अब वैसे हालत नहीं है. इसलिए लोहरदगा जिले में विधि व्यवस्था बनाना ही प्राथमिकता होगी. यहां के लोगों का सहयोग मिलेगा. मौके पर निवर्तमान पुलिस अधीक्षक हारिस बिन ज़मा ने कहा कि लोहरदगा जिला में उन्हें हर वर्ग का सहयोग मिला .उन्होंने कहा कि यहां का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version