लोहरदगा. एमबी डीएवी विद्यालय लोहरदगा के प्रांगण में प्राचार्य जीपी झा के नेतृत्व व निर्देशन में जिला संगठन आयुक्त सह राज्य मुख्यालय आयुक्त गौतम लेनिन द्वारा त्रिदिवसीय द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. स्काउट एंड गाइड का उद्देश्य नवयुवकों में पूर्ण शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, सामाजिक तथा आध्यात्मिक क्षमताओं का विकास करना है, जिससे कि वे एक ज़िम्मेदार नागरिक के रूप में अपनी क्षमताओं के द्वारा स्थानीय राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योगदान कर सकें. विद्यार्थियों में इन्हीं गुणों के विकास के लिए स्काउट एंड गाइड शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का शुभारंभ स्काउट प्रार्थना से किया गया. तत्पश्चात झंडा गीत के साथ हाॅर्स शू बनाकर झंडोत्तोलन किया गया. प्राचार्य के साथ जिला संगठन आयुक्त गौतम लेनिन, गाइडर सह जिला प्रशिक्षिका संध्या सिंह, भारत स्काउट एंड गाइड के जिला सचिव सह शिक्षक शैलेंद्र कुमार सुमन तथा स्काउटर सह जिला प्रशिक्षक नवनीत गौण ने मिलकर दीप प्रज्ज्वलित किया तथा स्काउट एंड गाइड पंच दिवसीय द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का नियमित संचालन शुरू किया गया. जिसमें प्रथम दिवस पर विद्यार्थियों को स्काउटिंग गाइडिंग फंडामेंटल की जानकारी दी गई. साथ ही भारत स्काउट और गाइड के नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झंडा गीत, चिह्न, लीडरशिप, सैल्यूट, बायां हाथ मिलाना, ड्रेस स्काउट गाइड बैज,विश्व स्काउट गाइड बैज, राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत, कंपनी बैठक की जानकारी दी गई. मौके पर प्राचार्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग जीवन जीने की कला है. इसका प्रशिक्षण प्राप्त कर बच्चे अपना सर्वांगीण विकास करते हुए प्रभावशाली तथा जिम्मेदार व्यक्तित्व का निर्माण करते हैं. उन्होंने सभी विद्यार्थियों को पूर्ण तन्मयता के साथ शिविर का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया. प्रशिक्षण शिविर में पीटी शिक्षक वाल्मीकि सिंह, अमित सिंह तथा मीता बसु, शितेश कुमार पाठक, प्रमित कुमार, आरती कुमारी, पूनम सिंह तथा रजनी प्रसाद में सक्रिय भूमिका निभायी.
संबंधित खबर
और खबरें