Home झारखण्ड लोहरदगा छापामारी में सात जुआरी गिरफ्तार, भेजे गये जेल

छापामारी में सात जुआरी गिरफ्तार, भेजे गये जेल

0
छापामारी में सात जुआरी गिरफ्तार, भेजे गये जेल

किस्को. बगड़ू थाना प्रभारी नरेश कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस ने जुआ के खिलाफ विशेष अभियान चलाया. इस दौरान थाना क्षेत्र के हिसरी पंचायत भवन के पास जुआ खेलते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया गया. सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार गिरफ्तार जुआरियों में ये लोग शामिल हैं. कुदरत मिरदाहा पिता- नेजाम मिरदाहा, दाऊद मिरदाहा पिता- स्व. जैनुल मिरदाहा, इरशाद मिरदाहा पिता- नेजाम मिरदाहा, मीर उस्मान (पिता- नूर होदा), मीर सेराज (पिता- स्व. मीर खुजमद्दीन), कमाल अंसारी (पिता- स्व. अब्दुल कादिर). इन सभी के खिलाफ बंगाल जुआ अधिनियम के तहत कांड संख्या 12/25 दर्ज की गयी है. पुलिस ने जुआ के सामान भी बरामद किए हैं. मामले की छानबीन जारी है. थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी तरह के गैरकानूनी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. ऐसे तत्वों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और आगे भी अभियान जारी रहेगा. थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी तरह के गैरकानूनी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. ऐसे तत्वों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और आगे भी अभियान जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version