हजारीबाग. नशामुक्त जिला बनाने को लेकर हजारीबाग एसपी अंजनी अंजन ने शुक्रवार को शहर के कई कोचिंग संस्थानों में पहुंचकर विद्यार्थियों से मुलाकात की. एसपी ने कोचिंग में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को नशे से होने वाले नुकसान की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नशे की लत लगने से विद्यार्थियों का भविष्य खराब हो रहा है. उन्होंने सभी से अपील की कि खुद भी नशा न करें और अपने साथ पढ़ने व रहने वाले युवकों को नशे के शिकार होने से बचायें. एसपी ने कहा कि नशे के शिकार हुए कई विद्यार्थियों के घर बर्बाद हो चुके हैं. इसके बाद एसपी ने मटवारी स्थित गांधी मैदान पहुंचे और वहां मौजूद युवकों से पूछताछ की. उन्होंने युवाओं को ईमानदारी से पढ़ाई करने की सलाह दी और नशीले पदार्थों से दूर रहने की अपील की. एसपी ने कहा कि अगर कोई नशीले पदार्थों का कारोबार कर रहा है तो उसकी सूचना दें, पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी.
संबंधित खबर
और खबरें