कटकमसांडी. कटकमदाग थाना क्षेत्र के डामोडीह गांव की रुखसार परवीन (पति मो मोफस्सिर अहमद) ने आंगनबाड़ी सेविका पर मारपीट का आरोप लगाया है. मारपीट के 17 दिन बाद उसके मृत शिशु का जन्म हुआ. महिला का आरोप है कि सेविका के मारपीट करने के कारण उसके गर्भ में पल रहे शिशु की मृत्यु हुई है. इस संबंध में उसने कटकमदाग थाना में मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस ने एक दिन के शिशु का पोस्टमार्टम शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया. वहीं मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है. क्या है मामला : पीड़िता रुखसार परवीन ने प्राथमिकी में कहा है कि 17 जुलाई 2025 को वह अपने पति के साथ आंगनबाड़ी गयी थी. वहां डामोडीह आंगनबाड़ी सेविका अख्तरी बानो से पोषण आहार मांगा. इस बात को लेकर सेविका गाली-गलौज व मारपीट करने लगी. रुखसार के अनुसार उस समय उसे नौ महीने का गर्भ था. मारपीट के बाद पेट में दर्द शुरू हो गया. इसके बाद वह शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल इलाज के लिए गयी. फिर तीन अगस्त को दोबारा पेट में दर्द होने पर प्रसव के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची. वहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. इसके बाद वह एक निजी नर्सिंग होम गयी, जहां मृत शिशु का जन्म हुआ. इस संबंध में कटकमदाग थाना प्रभारी प्रमोद राय ने कहा कि नवजात के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें