चौपारण. सिंघरांवा में सत्यनाम गैस ग्रामीण वितरक के गोदाम से अज्ञात चोर मेन गेट का ताला तोड़कर गैस से भरा 80 सिलेंडर सहित अन्य सामग्री चुरा ले गये. घटना चार अगस्त की देर रात की है. इस संबंध में गोदाम प्रबंधक दयानिधि कुमार ने थाना में आवेदन दिया है. सूचना पाते ही थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व छानबीन में जुट गये. आवेदन में गोदाम प्रबंधक ने कहा है कि प्रत्येक दिन की तरह गोदाम में ताला जड़कर घर चल गये थे. मंगलवार को गोदाम खोलने आये, तो देखा कि खिड़की का जाली टूटा हुआ है. वहीं पीछे एवं मेन गेट खुला हुआ है. गोदाम में प्रवेश करने पर 60 सिलेंडर 14 किलो वाला एवं 20 सिलेंडर पांच किलो वाला गायब था. सभी सिलेंडर में गैस भरा हुआ था. इसके अलावा अन्य सामग्री के साथ कैश काउंटर में रखे 2000 नकद गायब थे. गोदाम के बाहर दो सिलेंडर पड़ा हुआ था. दयानिधि ने बताया कि गोदाम से करीब ढाई लाख के सामान की चोरी हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें