हजारीबाग. भाई-बहन के प्रेम का पावन त्योहार रक्षाबंधन नौ अगस्त को है. त्योहार को लेकर लोगों में उल्लास है. बाजार में सजी राखी की दुकानों से रौनक बढ़ गयी है. बहनें अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधने के लिए मनपसंद राखियों की खरीदारी कर रही हैं. बाजार में 10 रुपये से लेकर दो हजार तक की चांदी की राखी उपलब्ध है. पैगोडा चौक मेें राखियों की दर्जन भर से अधिक दुकानें सजी हैं. सुबह से लेकर शाम तक राखियों की खरीदारी हो रही है. दुकानों में एक से बढ़ कर एक आकर्षक राखी ग्राहकों को लुभा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें