पहलगाम घटना के विरोध में बंद रही दुकानें

22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में सोमवार को कैरो के ग्रामीणों और व्यवसायिक वर्ग ने कैरो बंद का आयोजन किया.

By ANUJ SINGH | April 28, 2025 8:54 PM
feature

कैरो. 22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में सोमवार को कैरो के ग्रामीणों और व्यवसायिक वर्ग ने कैरो बंद का आयोजन किया. यह बंद कैरो के तत्वाधान में किया गया, जिसमें सभी वर्ग और समुदाय के लोगों ने स्वेच्छा से भाग लिया और आपसी भाईचारे, प्रेम, और गंगा-जमुनी तहजीब का परिचय दिया. कैरो उतका नवाटोली क्षेत्र की सभी दुकानें बंद रही, जबकि दोपहर तीन बजे ग्रामीणों और समाज के बुद्धिजीवियों की अगुवाई में विरोध मार्च निकाला गया. यह मार्च पेट्रोल पंप कैरो के सामने से शुरू होकर मुख्य चौक, थाना मोड़ होते हुए प्रखंड कार्यालय तक पहुंचा. विरोध मार्च के दौरान एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रखंड विकास पदाधिकारी छंदा भट्टाचार्य से मुलाकात कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. इसके बाद, विरोध मार्च पुनः मुख्य चौक पर पहुंचकर आतंकवाद और पाकिस्तान सरकार का पुतला फूंका गया. इस दौरान लोगों ने आतंकवाद मुर्दाबाद “, पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकियों को फांसी दो, पीड़ितों को न्याय दो, और भारत माता की जय जैसे नारे लगाये. साथ ही, तख्तियों पर लिखे नारे भी लोगों के हाथों में थे. समाजसेवी और पूर्व पंचायत समिति सदस्य शरत कुमार विद्यार्थी, नाजिर आलम खान, सूरज मोहन साहू, समीद अंसारी और अन्य ने आतंकवाद और पाकिस्तान की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के सहयोग से विदेशी आतंकवादी इस तरह के कृत्य कर रहे हैं, जो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किये जा सकते. निर्दोष और निहत्थे लोगों की हत्या करना आतंकवादियों का कृत्य है, और इसे पूरी दुनिया को नकारना चाहिए. उन्होंने सरकार से मांग की कि दोषियों को कड़ी सजा मिले और पाकिस्तान को अपनी करनी की सजा मिले, क्योंकि वह हमेशा आतंकवाद को बढ़ावा देता है. सभी ने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने की भी मांग की. इस दौरान शरत कुमार विद्यार्थी, गंगा प्रसाद साहू, नाजिर आलम खान, समीद अंसारी, सुरज मोहन साहू और अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version