लोहरदगा़ जिले में सावन की पहली सोमवारी के मौके पर शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सदर प्रखंड क्षेत्र के खखपरता शिव धाम, शहरी क्षेत्र के स्वयंभू महादेव, बुढ़वा महादेव, किस्को मोड़ स्थित शिव मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही नजर आ रही थी. सभी मंदिरों को सावन की पहली सोमवारी के अवसर पर आकर्षक रूप से सजाया गया था. श्रद्धालु पहले पूजा करने को लेकर पांच बजे सुबह ही मंदिरों में जा पहुंचे थे. पूजा-अर्चना के दौरान श्रद्धालुओं ने अपने परिवार और जिले की खुशहाली की कामना की. विभिन्न शिव मंदिरों को सावन की पहली सोमवारी के मौके पर आकर्षक तरीके से सजाया गया था. स्थानीय व्यवस्थापकों द्वारा श्रद्धालुओं को पूजा करने में परेशानी ना हो इसे लेकर व्यवस्था की गयी थी. पूजा करने वालों में युवतियों और महिलाओं की काफी संख्या नजर आयी़ श्रद्धालुओं की भीड़ ज्यादा होते देख व्यवस्थापकों ने श्रद्धालुओं से लाइन में लगकर पूजा करने की अपील की. श्रद्धालु भी भक्ति भाव में रम कर लाइन लगाकर पूजा-अर्चना किये. इस अवसर पर भक्ति गीतों के बजने से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. अधिकांश श्रद्धालु भगवा वस्त्र पहनकर पूजा करने पहुंचे थे. जिससे पूरा वातावरण शिवमय हो गया था. बोल बम के नारों से वातावरण गुंजायमान रहा.
संबंधित खबर
और खबरें