Home झारखण्ड लोहरदगा सनातन युवाओं के लिए 27 से विशेष प्रशिक्षण शिविर

सनातन युवाओं के लिए 27 से विशेष प्रशिक्षण शिविर

0
सनातन युवाओं के लिए 27 से विशेष प्रशिक्षण शिविर

लोहरदगा. झारखंड प्रांत के सनातन युवाओं को बौद्धिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाने के उद्देश्य से 11 दिवसीय अभ्यास प्रशिक्षण वर्ग 27 मई से लोहरदगा के स्थानीय शीला देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शुरू होने जा रहा है. इस शिविर का लक्ष्य युवाओं को सामाजिक और धार्मिक सुरक्षा प्रहरी की भूमिका निभाने के लिए तैयार करना है. इस प्रशिक्षण शिविर में 15 से 35 वर्ष आयु वर्ग के सनातन युवा भाग ले सकते हैं. आयोजक संगठन द्वारा प्रशिक्षण के दौरान रहने और खाने की व्यवस्था निःशुल्क उपलब्ध करायी जायेगी. यह प्रशिक्षण शिविर स्थानीय शीला देवी सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित किया जायेगा, जहां युवाओं को आर्मी की तर्ज पर प्रशिक्षित किया जायेगा. प्रशिक्षण में रस्सा आरोहण, बंकर प्रशिक्षण, निशानेबाज़ी, दंड प्रहार, योग, ब्रिज चढ़ाई और अन्य प्रकार के बाधा कोर्स जैसे शारीरिक अभ्यास शामिल होंगे. इस अभ्यास वर्ग में झारखंड प्रांत के लगभग 400 युवाओं के शामिल होने की संभावना है. प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होकर आने वाले समय में समाज और धर्म की सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दे सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version