बालू का अवैध खनन और परिवहन रोकें : डॉ ताराचंद

बालू का अवैध खनन और परिवहन रोकें : डॉ ताराचंद

By SHAILESH AMBASHTHA | July 17, 2025 9:12 PM
an image

लोहरदगा़ उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित हुई. बैठक में जिला में बालू का अवैध खनन, उठाव और परिवहन रोके जाने का सख्त निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिया गया. उपायुक्त ने कहा कि एनजीटी के आदेशों का सख्ती से पालन किया जाये. इस अवधि में किसी भी क्षेत्र से अगर बालू के अवैध खनन, उठाव और परिवहन की सूचना मिलती है तो त्वरित गति से नियमानुसार कार्रवाई की जाये. साथ ही बालू घाटों पर नियमित रूप से छापेमारी भी की जाये. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि अवैध बालू के परिवहन पर उसके चालान की जांच आवश्यक रूप से करें. साथ ही प्रशासनिक पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें. बैठक में बालू के अवैध खनन, उठाव व परिवहन के मामले में पिछले कुछ माह में किये गये एफआइआर और आर्थिक दंड पर चर्चा की गयी. खनन पदाधिकारी को लक्ष्य के अनुरूप राजस्व की उपलब्धि प्राप्त करने का निर्देश दिया गया. बैठक में पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, अनुमण्डल पदाधिकारी अमित कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, सहायक खनन पदाधिकारी राजा राम प्रसाद, सभी अंचल अधिकारी, सभी थाना प्रभारी, हिण्डाल्को इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि समेत अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version