विद्यार्थियों ने जाना रसायन विज्ञान का महत्त्व

विद्यार्थियों ने जाना रसायन विज्ञान का महत्त्व

By SHAILESH AMBASHTHA | August 2, 2025 8:36 PM
an image

लोहरदगा़. मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय में भारतीय रसायन शास्त्र दिवस के अवसर पर डॉ प्रफुल्ल चंद्र राय की जयंती मनायी गयी. वंदना सभा में उनके चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. रसायन शास्त्र के आचार्य सनोज कुमार साहू ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि डॉ राय भारत के पहले आधुनिक रसायन शास्त्री, उद्यमी और महान शिक्षक थे. उन्होंने देश में रसायन उद्योग की नींव रखी. उन्होंने कहा कि ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती, आगे बढ़ने के लिए कठिन परिश्रम आवश्यक है. महाविद्यालय के प्राचार्य बिपिन कुमार दास ने कहा कि प्राचीन वैज्ञानिकों की जीवन गाथा से प्रेरणा लेकर विद्यार्थियों में खोज की प्रवृत्ति होनी चाहिए. कार्यक्रम में प्रीति कुमारी गुप्ता, रेणु कुमारी, रश्मि साहू, यशोदा कुमारी, कविता कुमारी, युगेश कुमार साव, रितेश कुमार पाठक, आरती भगत सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. जिला फुटबॉल लीग का फाइनल आज, सांसद होंगे मुख्य अतिथि लोहरदगा.जिला फुटबाल संघ के तत्वाधान में लोहरदगा जिला फुटबॉल लीग प्रतियोगिता का फाइनल मैच नदिया स्कूल मिनी स्टेडियम में तीन अगस्त रविवार को अपराह्न 2:00 बजे से खेला जायेगा़ फाइनल मैच के मुख्य अतिथि सांसद सुखदेव भगत, उदघाटनकर्ता उपयुक्त लोहरदगा डॉ कुमार ताराचंद, पुलिस अधीक्षक लोहरदगा सादिक अनवर रिजवी होंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version