विद्यार्थियों ने ली मलेरिया उन्मूलन की शपथ

विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर पीएम श्री राजकीयकृत मध्य विद्यालय, नवाड़ी पाड़ा में स्वास्थ्य एवं शिक्षा के समन्वय से विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By ANUJ SINGH | April 26, 2025 9:36 PM
an image

लोहरदगा. विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर पीएम श्री राजकीयकृत मध्य विद्यालय, नवाड़ी पाड़ा में स्वास्थ्य एवं शिक्षा के समन्वय से विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मलेरिया जैसी संक्रामक बीमारी के प्रति छात्र-छात्राओं एवं समुदाय को सतर्क व जागरूक बनाना रहा. प्रधानाध्यापक श्री अरुण राम ने मलेरिया की भयावहता पर प्रकाश डालते हुए इसके वैज्ञानिक व व्यावहारिक रोकथाम उपायों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मलेरिया से बचाव के लिए हमें अपने आसपास की सफाई रखनी चाहिए. जल जमाव वाले स्थानों को समाप्त करना चाहिए तथा रात में मच्छरदानी का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना चाहिए. कार्यक्रम में विज्ञान शिक्षक राहुल कुमार ने छात्रों को मलेरिया के बैक्टीरियोलॉजिकल और एंटोमोलॉजिकल पहलुओं से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि मलेरिया मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से फैलता है और नीम, गिलोय, तुलसी जैसी घरेलू औषधियां इसके बचाव में सहायक हो सकती हैं. विज्ञान के माध्यम से उन्होंने मलेरिया के संक्रमण चक्र और नियंत्रण रणनीतियों को रोचक ढंग से समझाया. इस अवसर पर विद्यालय में मलेरिया विषयक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. सफल प्रतिभागियों हर्ष राज साहू (वर्ग 7), राहुल उरांव (वर्ग 6) एवं प्रिंस राम (वर्ग 8) को विद्यालय की ओर से स्कूल बैग, स्ट्रूमेंट बॉक्स व वाटर बॉटल जैसे उपहार देकर सम्मानित किया गया. विद्यालय परिसर में पोस्टर प्रदर्शनी और स्वच्छता अभियान जैसी व्यावहारिक गतिविधियां भी आयोजित की गयीं. इन गतिविधियों में छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और मलेरिया उन्मूलन का संदेश प्रभावशाली ढंग से प्रसारित किया. कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य नेमहंती मिंज, सुमित्रा टोप्पो, मनीष कुमार, नीलम कुमारी, सुमन देवी, पुष्पा देवी, सुनीता देवी एवं जमुना देवी की सक्रिय उपस्थिति रही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version