पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने को लेकर ज्ञापन सौंपा

अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानियों को सूचीबद्ध कर उनका वीजा रदद् करते हुए अविलंब पाकिस्तान वापस भेजने की करवाई करने की मांग की है.

By ANUJ SINGH | May 5, 2025 8:51 PM
an image

लोहरदगा. भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को उपायुक्त डॉ.बाघमारे प्रसाद कृष्ण को ज्ञापन सौपते हुए जिले के विभिन्न जगहों में वैध एवम अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानियों को सूचीबद्ध कर उनका वीजा रदद् करते हुए अविलंब पाकिस्तान वापस भेजने की करवाई करने की मांग की है. सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि 22 अप्रैल 2025 को जम्मू कश्मीर के पहलगांव में घटित आतंकवादी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या की गयी है. जिससे सम्पूर्ण राष्ट्र स्तब्ध है. इस दुःखद घटना के बाद केंद्र सरकार ने विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 3 (1 )के तहत प्रदत शक्तियों का उपयोग करते हुए पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द कर उन्हें देश से निर्वासित करने की प्रक्रिया आरम्भ की है. कहा गया है कि जिले के अलग अलग क्षेत्रों में जो भी पाकिस्तानी नागरिक वैध या अवैध रूप से रह रहे है प्रशासन उन्हें राष्ट्रीय दिशा निर्देशों के अनुरूप शीघ्र चिन्हित करे एवम तत्काल आवश्यक करवाई करते हुए वापस पाकिस्तान भेजे . क्योकि यह विषय अत्यंत संवेदनशील है. इससे लोगोंं मे विश्वास सुदृथछ हो एवम सुरक्षा चिंताओं से मुक्त हो.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version