प्रखंड क्षेत्र के राजकीयकृत उत्क्रमित उर्दू उच्च विद्यालय में मंगलवार को विद्यालय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2025 9:09 PM
कैरो.
प्रखंड क्षेत्र के राजकीयकृत उत्क्रमित उर्दू उच्च विद्यालय में मंगलवार को विद्यालय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम के तहत विद्यालय के किशोर- किशोरी बच्चों को जागरूकता के लिए आवश्यक जानकारी दी गयी. जिसमें भावनात्मक कल्याण, मानसिक स्वास्थ्य, पारस्परिक संबंध, मूल्य एवं जिम्मेदार नागरिक, जेंडर समानता जैसे विषयों पर समान्य रूप से होनेवाले समस्याओं के समाधान पर विशेष चर्चा की गयी. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवनंदन नायक ने कहा कि यह उम्र अंतराल विद्यार्थियों के सुखद भविष्य निर्माण के लिए उचित अवसर प्रदान करता है इस उम्र में अपने लक्ष्य तय कर बच्चे की ईमानदारी पूर्वक मेहनत भविष्य की सफलता निश्चित करती है. इस दौरान विद्यार्थियों को अनेक स्वभाविक समस्याओं नशा-खोरी, विपरीतलिंग के प्रति आकर्षण, पारिवारिक परिवेश, सामाजिक परिवेश, मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य, गलत संगत आदि से जूझना पड़ता है. जिसे सयम, दृढ़ता, लगन और मेहनत से जीता जा सकता है. कहा कि हमें वर्तमान के सुख- सुविधा त्याग कर उज्ज्वल भविष्य की राह मंजिल मिलने तक निरंतर चलना होगा. मौके पर विद्यालय के आरोग्य दूत और आरोग्य संदेशवाहक सहित विद्यालय के शिक्षक कृष्णा उरांव, सयुम अंसारी, पवन खाखा, आशीष तिर्की, महावीर भगत, मो. खालिद अख्तर रसोईया रौशन आरा, सोबरातन खातून, रवीना खातून आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .