लोहरदगा. झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल के अध्यक्ष बनने पर लोहरदगा जिला मारवाड़ी सम्मेलन ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी. झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार खड़े हुए थे .बसंत मित्तल एवं सुरेश चंद्र अग्रवाल. जिसमें बसंत मित्तल को 499 वोट से पराजित कर सुरेश चंद्र अग्रवाल अध्यक्ष पद के लिए विजय हुए. झारखंड प्रांत में 5150 मतदाता है इसमें 80 प्रतिशत मतदान हुआ था. लोहरदगा जिला मारवाड़ी सम्मेलन के जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने कहा कि सुरेश चंद्र अग्रवाल अनुभवी एवं शांत स्वभाव के व्यक्ति हैं और ये कई सामाजिक एवं व्यापारिक संस्था से जुड़े हुए हैं. वर्तमान में रांची शहरी क्षेत्र के दो स्थानों पर पिछले दो वर्षों से प्रत्येक दिन अन्नपूर्णा सेवा केंद्र मात्र 10 रुपये में भरपेट भोजन की व्यवस्था चला रहे हैं. बधाई एवं शुभकामनाएं देने वालों में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शिवप्रसाद राजगढ़िया, जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ, सीताराम सर्राफ, पवन पोद्दार, पवन सर्राफ,राम प्रकाश मोदी, राकेश शर्मा,निखिल सर्राफ, किशोर बंका, मनीष राजगढ़िया,निशांत सर्राफ, अवधेश मित्तल कन्हैया राजगढ़िया, शुभम शर्मा,राजू रंजन अग्रवाल,चंदन गोयल,अशोक अग्रवाल आदि है.
संबंधित खबर
और खबरें