लोहरदगा. लोहरदगा के बलदेव साहू कॉलेज क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित स्वर्गीय शिवप्रसाद साहू स्मृति टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन पांच मार्च से किया जा रहा है. इसका समापन आज आठ मार्च को समारोह पूर्व होगा. समापन समारोह में देश के कई दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी जिसमें हरभजन सिंह, सुरेश रैना के बीच फैंसी मैच होगा. वहीं इस समापन समारोह में फिल्मी दुनिया की कई हस्तियां भी मौजूद रहेंगी, जिनमें प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा एक बार फिर से लोहरदगा आकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ायेंगे. वहीं राजनीतिक क्षेत्र के कई दिग्गज हस्तियां भी समारोह में शिरकत करेंगे. समापन समारोह को यादगार बनाने के लिए लगातार तैयारी की जा रही है. इस क्रिकेट प्रतियोगिता में देश के आठ राज्यों की टीम हिस्सा ले रही है. उद्घाटन समारोह में फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा पहुंचे थे. वहीं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश भी क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर लोहरदगा आये थे. वहीं उद्घाटन समारोह पर संध्या के समय बॉलीवुड सिंगर सुनील गुप्ता का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ, जिसको लोगों ने काफी सराहा. यह कार्यक्रम लोहरदगा वासियों के लिए एक यादगार कार्यक्रम बन रहा है. अब सबों को अब इंतजार है समापन समारोह के दिन होने वाले आयोजनों का. समापन समारोह को लेकर राज्यसभा के पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू ने बताया कि इस आयोजन को लोहरदगा जिला वासियों के लिए यादगार बनाने को लेकर लगातार तैयारी की जा रही है. लोहरदगा में ऐसे आयोजन करने के पीछे उनका उद्देश्य है कि यहां छुपी प्रतिभाओं को आगे लाया जाये. जिस तरह लोग आइपीएल का मैच घर में बैठकर देखते हैं, इसी आइपीएल की तर्ज पर लोहरदगा प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया. बलदेव साहू कॉलेज क्रिकेट स्टेडियम में दर्शकों की भारी भीड़ भी उमड रही है.
संबंधित खबर
और खबरें