किस्को. राज्यकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेठहठ में प्रयास कार्यक्रम के तहत शिक्षक विद्यार्थियों के घर पहुंचकर उन्हें विद्यालय आने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की उपस्थिति बढ़ाना और शिक्षा के प्रति जागरूकता लाना है. शिक्षक अनुपस्थित बच्चों पर विशेष नजर रखते हुए हर संभव सहयोग कर रहे हैं. शनिवार को प्रधानाध्यापक लाल अरविंद कुमार नाथ शाहदेव को कक्षा आठ की छात्रा पूजा कुमारी की अनुपस्थिति की जानकारी मिली. जांच में पता चला कि वह पीलिया से ग्रसित है और डॉक्टर ने उसे घर पर आराम की सलाह दी है. इस पर प्रधानाध्यापक, हाउस लीडर, उपस्थिति मित्र व सिद्धू-कान्हू हाउस के कप्तान छात्रा के घर पहुंचे. उन्होंने उसका हालचाल लिया, फल भेंट किया और आराम करने की सलाह दी. इसके अलावा कक्षा चार के छात्र निखिल उरांव खेलते समय घायल हो गये थे. उनके कंधे की हड्डी टूट गयी थी, जिस पर प्रधानाध्यापक ने उन्हें आर्थिक मदद भी प्रदान की. अनियंत्रित होकर सड़क से 50 फिट नीचे गड्ढ़े में गिरा ट्रक
संबंधित खबर
और खबरें