शिक्षकों को बदलते समय में अपडेट रहना जरूरी

प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय जिंगी में बुधवार को बीएड की दो प्रशिक्षु शिक्षिकाओं के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया

By DEEPAK | May 21, 2025 10:04 PM
an image

प्रतिनिधि, कुड़ू प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय जिंगी में बुधवार को बीएड की दो प्रशिक्षु शिक्षिकाओं के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. चार महीने के सफल प्रशिक्षण के बाद, अंकिता टोप्पो और राखी कुमारी को विदाई दी गयी. विदाई समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अली रजा अंसारी ने शिक्षकों को समाज व देश का असली कर्णधार बताया. उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने शिक्षण कौशल, प्रेरणा और प्रेमपूर्ण व्यवहार से बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाते हैं. अंसारी ने जोर दिया कि शिक्षक समाज के लिए एक जिम्मेदार और जवाबदेह व्यक्ति का निर्माण करते हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि अब शिक्षक का पेशा काफी चुनौतीपूर्ण हो चुका है और नये-नये टेक्नोलॉजी से खुद को अपडेट किए बिना आधुनिक जमाने के साथ कदमताल नहीं कर पाते हैं. प्रशिक्षुओं ने साझा किये अनुभव अविराम कॉलेज की प्रशिक्षु अंकिता टोप्पो और राखी कुमारी ने अपने चार महीने के प्रशिक्षण के दौरान बच्चों के प्रति समर्पण और परिश्रम को याद किया. उन्होंने कहा कि इस अवधि में उन्होंने विद्यालय से बहुत कुछ सीखा है. विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रशिक्षुओं सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का मंच तक स्वागत किया. विद्यालय के शिक्षक आदित्य कुमार वैद्य, संजय उरांव और एसएमसी अध्यक्ष कंचन राम ने दोनों प्रशिक्षुओं की व्यवहार कुशलता और बच्चों के साथ उनके सहज जुड़ाव की खूब प्रशंसा की. कार्यक्रम का संचालन आइसीटी इंस्ट्रक्टर शादाब अंसारी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन खुशमारेन मर्शिला तिर्की ने दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version