छोटानागपुरीया तेली उत्थान समाज जिला समिति एवं कोर कमेटी के संयुक्त बैठक कोर कमेटी संयोजक प्रो शिवदयाल साहु के अध्यक्षता में हुआ.
By Prabhat Khabar News Desk | March 6, 2025 8:54 PM
लोहरदगा.
छोटानागपुरीया तेली उत्थान समाज जिला समिति एवं कोर कमेटी के संयुक्त बैठक कोर कमेटी संयोजक प्रो शिवदयाल साहु के अध्यक्षता में हुआ. बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने सर्वसम्मिति से पिछले कार्यकाल का समय पूर्ण होने के कारण जिला समिति को भंग कर नये कमेटी गठन के लिए पांच सदस्यों का चुनाव संचालन समिति मनोनयन के लिए चयन किया गया. जिसमें सत्यनारायण साहू, कैलाश साहू ,बलराम साहू ,रवि साहु एवं लाखपती साहू शामिल है. यह समिति 10 अप्रैल तक चुनाव का प्रारूप तैयार कर कोर कमेटी को सुपुर्द करेंगे. कोर कमेटी सदस्यों से बैठक कर सहमति बनाने के पश्चात चुनाव संचालन समिति को चुनाव कराने का निर्देश देगी. नये कमेटी गठन होने तक जिला कार्यकारी अध्यक्ष मनोज साहु को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया. आठ मार्च को तिलेश्वर साहू की पुण्यतिथि पर 10 बजे दिन में समाज के लोगों द्वारा कृषि बाजार समिति के सामने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा. 12 मार्च को अपराह्न तीन बजे से होली मिलन समारोह तेली धर्मशाला में धूमधाम से मनाया जायेगा. नौ मार्च को गुमला जिला में आयोजित तेली जतरा सह सामूहिक विवाह कार्यक्रम में लोहरदगा जिला से समाज के लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल हो, इसका अनुरोध किया गया. बैठक में रिपुसुदन साहु पुर्व राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष, जिला कार्यकारी अध्यक्ष मनोज साहु , पुर्व महासचिव बलराम साहु ,रामबिलास साहु , विदेशी साहु ,बजरंग साहु , सत्यनारायण साहु ,लाखपती साहु आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .