तेली समाज जिला समिति का हुआ विस्तार

तेली समाज जिला समिति का हुआ विस्तार

By SHAILESH AMBASHTHA | July 6, 2025 9:21 PM
feature

लोहरदगा. छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज लोहरदगा जिला अध्यक्ष प्रो शिवदयाल साहू की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें जिला समिति का विस्तार किया गया. विगत सम्मेलन में मनोनित अध्यक्ष प्रो शिवदयाल साहू और महासचिव सोहन साहू बनाये गये थे. आज की बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मिति से जिला उपाध्यक्ष मनोज साहू, मुकेश साहू, सुदामा साहू, प्रदीप साहू, विदेशी साहू, सचिव लखपति साहू, सह सचिव सत्यनारायण साहू, संयुक्त सचिव दिलीप साहू, संगठन मंत्री भागवत साहू व दीपक साहू, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर साहू, सह कोषाध्यक्ष रामबिलास साहू, मिडिया प्रभारी विनोद साहू, कार्यकारणी समिति में श्याम किशोर साहू, बजरंग साहू, दीपक साहू, अरुण साहू, सुरेश साहू, कृष्णा साहू, विंदेश्वर साहू तथा अजय मधुर शामिल किये गये़ साथ ही सक्रिय सदस्य बनाने तथा सदस्यता शुल्क निर्धारण पर सहमति बनायी गयी. बैठक में महासचिव सोहन साहू, रामबिलास साहू, मुकेश प्रसाद साहू, विदेशी साहू, श्याम किशोर साहू, सत्यनारायण साहू, बजरंग साहू, बिनोद साहू, नंदकिशोर साहू, लखपति साहू, दीपक साहू, आदित्य साहू, सुदामा साहू, अजय कुमार मधुर , अरुण साहू, दिलीप साहू, मनोज साहू तथा रिपु सुदन साहू उपस्थित थे. वज्रपात से महिला घायल लोहरदगा़ कैरो थाना क्षेत्र के गारडीह में वज्रपात से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी़ परिजनों ने इलाज के लिए इसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार कैरो थाना क्षेत्र के गारडीह निवासी रहीम अंसारी की पत्नी रूबी खातून अपने घर के दरवाजे पर खड़ी थी इसी क्रम में वज्रपात होने से वह गंभीर रूप से घायल हो गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version