लोहरदगा में तनाव, आत्महत्या की प्रवृत्ति को रोकने के लिए खुशी रथ पहुंचा लोहरदगा

मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि समाज में हाइपरटेंशन, तनाव, अवसाद, आत्महत्या की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ रही है. एक सर्वे के अनुसार झारखंड में हर 14 में से एक व्यक्ति डिप्रेशन का शिकार हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2023 1:21 PM
feature

लोहरदगा आमलोगों के जीवन से तनाव, आत्महत्या की प्रवृत्ति को रोकने के लिए गुरुवार को खुशी रथ लोहरदगा पहुंचा. लाइफ केयर हॉस्पिटल, रांची और खुशी क्लास के संयुक्त बैनर तले कार्यक्रम के तहत लोहरदगा पहुंचे इस रथ के माध्यम से गांव गांव जाकर लोगों तक खुशी संदेश पहुंचाने का कार्य किया जायेगा. रथ के लोहरदगा पहुंचने के बाद इसे शहर की गलियों और गांव के चौराहों तक जाने के लिए हरी झंडी दिखाकर सुभाष चौक से रवाना किया गया.

जिस दौरान बताओ अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओम प्रकाश सिंह, जिला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह, भाजपा पिछड़ी जाति मोर्चा प्रदेश सदस्य अजय पंकज, सदर थाना प्रभारी अनिल उरांव, जियाउल असरफी, एसआइ संतोष यादव सहित खुशी क्लास के संस्थापक मुकेश सिंह चौहान व सद्स्य संदीप कुमार साव मुख्य रूप से उपस्थित रहे. अब यह रथ लोहरदगा के सभी गांवों में घूम-घूम कर खुशियों का संदेश देगा.

मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि समाज में हाइपरटेंशन, तनाव, अवसाद, आत्महत्या की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ रही है. एक सर्वे के अनुसार झारखंड में हर 14 में से एक व्यक्ति डिप्रेशन का शिकार हैं. मौके पर एसडीपीओ ने कहा कि ईश्वर का अनमोल उपहार हंसी-खुशी है. प्रकृति प्रदत्त अमूल्य जीवन में एक ओर दिल खोलकर हंसना और खुश रहना हर चेहरा को निखारता है, वहीं दूसरी ओर यह जीवन में उत्पन्न तनाव की अचूक दवा है.

संबंधित खबर और खबरें

Jharkhand News : Read latest Jharkhand news in hindi, Jharkhand Breaking News (झारखंड न्यूज़), Jharkhand News Paper, Jharkhand Samachar, Jharkhand Political news, Jharkhand local news, Crime news and watch photos, videos stories only at Prabhat Khabar.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version