झारखंड के लोहरदगा से आतंकी शाहबाज अंसारी अरेस्ट, दिल्ली की स्पेशल टीम ने साढ़ू के घर से ऐसे दबोचा

दिल्ली की स्पेशल टीम ने झारखंड के लोहरदगा जिले से आतंकी शाहबाज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. वह अपने साढ़ू के घर में छिपकर रह रहा था. रांची जिले के चान्हो का वह रहनेवाला है.

By Guru Swarup Mishra | January 10, 2025 5:49 PM
an image

लोहरदगा, गोपी कुंवर-लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र की चितरी अंबा टोली से दिल्ली की स्पेशल टीम ने आतंकी शाहबाज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे दिल्ली ले गयी है. वह रांची के चान्हो का रहनेवाला है. यहां छिपकर रह रहा था. आतंकवादी संगठन से जुड़ाव होने की पुष्टि के बाद से वह फरार चल रहा था. दिल्ली की स्पेशल टीम को उसकी तलाश थी. लोहरदगा की सेन्हा पुलिस के सहयोग से उसकी गिरफ्तारी की गयी है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

अपने साढ़ू के घर छिपकर रह रहा था शाहबाज अंसारी


रांची जिले के चान्हो थाना क्षेत्र के चान्हो गांव के रहनेवाले खलील अंसारी के पुत्र शाहबाज अंसारी को आतंकवादी संगठन से जुड़े होने की सूचना पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम तलाश कर रही थी, लेकिन वह छिपता फिर रहा था. आतंकवादी शाहबाज अंसारी वर्तमान में लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के चितरी अंबा टोली में चार दिन पहले से अपने साढ़ू जमील अंसारी (पिता समीउल्लाह अंसारी) के घर में छिपकर रह रहा था.

लोहरदगा की ताजा खबरें यहां पढ़ें

दिल्ली की स्पेशल टीम ने सेन्हा पुलिस की मदद से दबोचा


लोहरदगा की चितरी अंबा टोली में आतंकी के छिपे होने की सूचना जैसे ही दिल्ली की स्पेशल टीम को मिली. शुक्रवार को सेन्हा पुलिस के सहयोग से टीम ने समीउल्लाह अंसारी के घर से आतंकी शाहबाज को दबोच लिया. वह दिल्ली स्पेशल सेल कांड संख्या 301/24 का अभियुक्त है. आतंकी शाहबाज अंसारी के घर चान्हो (रांची) में कुर्की जब्जी भी की गयी है.

ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन बोले, आईटी टावर से बढ़ेगी तकनीकी आत्मनिर्भरता, खुलेंगे रोजगार के नए द्वार

ये भी पढ़ें: झारखंड के विधायकों और कर्मचारियों पर मेहरबान हेमंत सोरेन सरकार, अब मिलेगा ये लाभ

ये भी पढ़ें: झारखंड में नगर निकाय चुनाव : ट्रिपल टेस्ट के लिए 6 जिलों में ओबीसी सर्वे पूरा

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version