
लोहरदगा. कुरैश कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी मोहम्मद अफसर कुरैशी ने इदारा ए शरिया के अध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सदस्य मौलाना गुलाम रसूल बलयावी को बिहार अल्पसंख्यक आयोग का चेयरमैन नियुक्त किये जाने पर मुबारक दी है.उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि हजरत मौलाना गुलाम रसूल बलयावी के नेतृत्व में बिहार में अल्पसंख्यकों के ज्वलंत मुद्दों का समाधान किया जायेगा. अल्पसंख्यकों के शैक्षणिक विकास, सामाजिक विकास, राजनीतिक विकास और आर्थिक विकास पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि मौलाना के नेतृत्व में इदारा-ए-शरिया द्वारा बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में सम्मेलन आयोजित कर जिस तरह से जनता, खासकर मुसलमानों में जागरूकता पैदा करने का जो प्रयास किया गया, वह काफी सराहनीय है. तहरीक ए बेदारी सम्मेलन के माध्यम से मुसलमानों को दहेज के अभिशाप, समाज सुधार, शिक्षा पर जोर आदि के प्रति जागरूक किया गया. मौलाना गुलाम रसूल बलयावी को जो भी जिम्मेदारी दी गयी. उन्होंने उसे बखूबी निभायी है। राज्यसभा सांसद के रूप में वे मुसलमानों के कल्याण के साथ-साथ शिक्षा, रोजगार और आर्थिक विकास के प्रति चिंतित रहे. अब उन्हें बिहार अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. निश्चित रूप से बिहार के अल्पसंख्यकों का विकास संभव होगा.मौलाना के नेतृत्व में शैक्षणिक, राजनीतिक, सामाजिक पिछड़ेपन को दूर करने के लिए ठोस कदम उठाये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है