बरही. पुलिस ने 29 मई की रात करीब 9:30 बजे पंच माधव के पास माइका (अभ्रक) लदा एक ट्रक (जेएच 12 एफ 5366) पकड़ा. उक्त ट्रक कोडरमा से कोलकाता की ओर जा रहा था. पुलिस ने ट्रक चालक दिनेश यादव (ग्राम तेतरोन, थाना जयनगर, जिला कोडरमा) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बरही थाना प्रभारी आभास कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी. मामले को लेकर बरही थाना में बीएएस की विभिन्न धाराओं व अवैध उत्खनन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में ट्रक चालक, मालिक सहित संलिप्त विजय यादव (कोडरमा लखिबागी), विवेक मेहता, जुगल मेहता, धोनी यादव, संजय यादव (झलपो निवासी), मनोज यादव और शंकर साव (थाना नवलशाही, कोडरमा निवासी) को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. चालक ने बताया कि ट्रक में करीब 25 टन अवैध माइका लदा हुआ है, जिसे सिमरा कोडरमा वन क्षेत्र से अवैध उत्खनन कर निकाला गया था.
संबंधित खबर
और खबरें