कंपनी को मृतक के आश्रित को नौकरी, आवास, बच्चों की पढ़ाई व नकद राशि देने का निर्देश दिया

कंपनी को मृतक के आश्रित को नौकरी, आवास, बच्चों की पढ़ाई व नकद राशि देने का निर्देश दिया

By SHAILESH AMBASHTHA | July 5, 2025 9:31 PM
an image

लोहरदगा़ पूर्व राज्यसभा सदस्य और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धीरज प्रसाद साहू ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात की. गुमला जिला के गुरदरी थाना क्षेत्र के बरपाट गांव निवासी स्वर्गीय राजेश असुर के पुत्र मिलरेड असुर की गुरदरी माइंस में माइनिंग के उपरांत छोड़े गये गड्ढे में डूबने से मौत हो गयी थी़ इसकी जानकारी घर वालों को 30 जून को हुई. मामले की सूचना मिलने के बाद पूर्व राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात की. उन्होंने परिजनों को ढाढ़स बंधाया. साथ ही कंपनी के प्रतिनिधियों से बात करते हुए निर्देश दिया कि यह घटना काफी दुखद है. माइनिंग क्षेत्र में कंपनी द्वारा माइनिंग करने के उपरांत गड्ढे को भरा नहीं गया था. जिसकी वजह से वहां पानी जमा था और उसमें डूबने से युवक की दर्दनाक मौत हो गयी और इसके लिए कंपनी जिम्मेदार है. कंपनी को तत्काल परिवार की मदद करनी चाहिए़ इसके तहत मृतक के आश्रित को एक नौकरी, नकद रुपये, मृतक के बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था और एक आवास देने का निर्देश दिया. श्री साहू ने कहा कि यह काफी दुखद घटना है़ छोटानागपुर बॉक्साइट और कोल वर्कर्स यूनियन शोकाकुल परिवार के साथ है. मौके पर डॉ अजय शाहदेव, शकील अहमद, निशीथ जायसवाल, एकरामूल अंसारी, युवा नेता निश्चय वर्मा, रियाज अंसारी आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version